पिथौरागढ़, सितम्बर 8 -- पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच में यातायात सामान्य न होने से कांग्रेस में रोष है। सोमवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र लुंठी ने बयान जारी कर कहा कि पिथौरागढ़ और चंपावत की लाइफलाइन कहे जाने वाला यह एनएच लगातार बंद होने से आमजन को खासी दिक्कत हो रही है। कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद सड़क की हाल के जस के तस है। लुंठी ने केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन मंत्री पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र वह सिर्फ पिकनिक मनाने आते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क बंद होने से दैनिक रोजमर्रा की सामान के मूल्य में वृद्धि हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...