पीलीभीत, जुलाई 24 -- पीलीभीत। टनकपुर अछनेरा टनकपुर के बीच संचालित 05062/05061 विशेष ट्रेन को समयावधि विस्तार दिया गया है। अब यह ट्रेन चार अगस्त से 31 अक्टूबर के बीच संचालित रहेगी। माना जा रहा है कि ट्रेन से अच्छा रिस्पांस मिलने पर इसे नियमित किया जा सकता है। यह ट्रेन टनकपुर एवं अछनेरा से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को (सप्ताह में पांच दिन) चलाई जाएगी। पूर्ववत संरचना और स्टापेज के अंतर्गत ट्रेन 05062 टनकपुर-अछनेरा विशेष गाड़ी टनकपुर से 04.35 बजे प्रस्थान कर खटीमा से पांच बजे, पीलीभीत से 05.32 बजे, भोजीपुरा से 06.05 बजे, इज्जतनगर से 06.22 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, बरेली जं0 से 06.57 बजे, बदायूँ से 07.40 बजे, ऊझानी से 07.53 बजे, सोरांे शूकर क्षेत्र से 08.20 बजे, कासगंज से 09.00 बजे, सिकन्दराबाद राव...