अल्मोड़ा, दिसम्बर 31 -- एक गुलदार के भनोटिया में पिंजरे में कैद होने के बाद भी क्षेत्र में दहशत कम नहीं है। जगह-जगह गुलदार और भालू का डर छाया हुआ है। मंगलवार रात ग्राम पंचायत टटलगांव में भालू और गुलदार देखा गया। ग्राम प्रधान नीलम रावत ने बताया कि रात करीब आठ बजे भालू देखा गया। ग्रामीणों ने हो-हल्ला कर भालू को भगाया। कोलगधेरा के पास बने चिल्ड्रन पार्क में गुलदार घूमता हुआ देखा गया है। उन्होंने पिंजरा लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...