गोरखपुर, सितम्बर 16 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद कैंपियरगंज क्षेत्र के बजही गांव में बाइक से धक्का लगने पर मां-बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया और बाइक भी जला दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कैंपियरगंज के बजही गांव के टोला पोतनी निवासिनी गुलइचा देवी ने पुलिस को तहरीर दिया कि मेरा लड़का रोहित 14 सितंबर को करीब 6 बजे शाम को बाइक से घर आ रहा था। गाड़ी से धक्का लग गया। उसी को लेकर त्रिलोकी, ब्रिजेश, अजय मेरे लड़के रोहित को गाली देते हुए मारने लगे। मेरा लड़का शोर किया तो मैं वहां गई तो लोग मुझे लाठी-डंडा से मारने लगे और मेरी बाइक जला दिए। मेरे लड़के को जान मारने की धमकी भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...