लखनऊ, जून 15 -- निगोहां के मस्तीपुर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से आम लदे पिकअप के पिछले दोनों टायर टूटकर अलग हो गए। रगड़ खाने से गाड़ी का फ्यूल टैंक फट गया और आग लग गई। ग्रामीणों ने सबमर्सिबल चलाकर एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही की पिकअप ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी से कूद गया। रायबरेली के लोहनीपुर बरुवा निवासी सोमिल शनिवार रात बिजनौर के चंद्रावल से आम लादकर रायबरेली जा रहे थे। रात 11 बजे वह मस्तीपुर पहुंचे ही थे तभी पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के पिछले दोनों टायर टूटकर निकल गए। टायर निकलने के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर कुछ दूर तक घिसटती चली गई। रगड़ने से फ्यूल टैंक फट गया देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई। आग देख सोमिल चीख पुकार मचाते हुए पिकअप से कूद गए। शोर सुनकर ग्रामीण ...