मैनपुरी, नवम्बर 24 -- क्षेत्र के एन एच-34 पर ग्राम नगला सुदामा के समीप रेहड़ी की बाइक से टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रविवार को विनय कुमार पुत्र नेत्रपाल के भाई पुष्पेंद्र की बारात लौट कर आई थी। सोमवार दोपहर वह बाइक से टेंट का सामान गांव के ही 19 वर्षीय राजेश पुत्र गजेंद्र के साथ लेकर नवीगंज जा रहा था। सामान देकर दोनों वापस लौट रहे थे, तभी फ्लाई ओवर पुल के समीप विपरीत दिशा से आई रेहड़ी से टक्कर हो गई जिससे दोनों युवक घायल हो गए। दोनों को सीएचसी लाया गया और जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...