अयोध्या, अगस्त 13 -- अयोध्या, संवाददाता। लखनऊ हाईवे पर मंगलवार को रौनाही थाने के बरई खुर्द में एक खडी कार में ग्वालियर से आ रही एक पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में कार समेत उस पर सवार लोग तालाब में जा पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कार और उस पर सवार लोगों तथा पिकअप को चालक को अस्पताल भेजवाया। हादसे में गोरखपुर जा रहे कार सवार आलोक त्रिपाठी (30) पुत्र उमेश त्रिपाठी निवासी नहर रोड, दाउदपुर जिला गोरखपुर की मौत हुई है, जबकि उसके साथियों बृजेश मिश्र एवं अमरीश पांडेय तथा पिकअप चालक शुभम भदौरिया निवासी ग्वालियर सीएचसी सोहावल पर भर्ती किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...