नोएडा, अक्टूबर 13 -- दनकौर, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार की शाम एक कार की दूसरी कार से टक्कर हो गई। इससे कार में आग लग गई। कार चालक ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस के मुताबिक जेवर की ओर से एक कार चालक ग्रेटर नोएडा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह दनकौर कोतवाली क्षेत्र में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने पहुंचा तो उसकी कार अनियंत्रित हो गई और सामने चल रही कार से टकरा गई। कार से टकराने के बाद जोर से कार का बोनट खुला और उसमें आग लग गई। थोड़ी ही देर में कार में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। कार चालक ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों और पुलिस ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। दमकल की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले कार जलकर राख हो चुकी थी। दनकौर कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कार चालक ने पुलिस को सूचना नह...