बगहा, दिसम्बर 15 -- साठी।नरकटियागंज-साठी मुख्य मार्ग में मुशहरवा के पास सोमवार को दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल व्यक्ति की पहचान साठी थाना क्षेत्र के शेख टोला कटहरी गांव निवासी खुर्शीद आलम उर्फ शेख मुना और दूसरे की पहचान गौनाहा थाना के अमोलवा पकड़ी निवासी राजेश कुमार महतो के रूप में हुई है। दोनों घायलों का इलाज निजी क्लीनिक डॉक्टर वसीउल्लाह के यहां कराया गया। खुर्शीद आलम उर्फ शेख मुन्ना को जो अनुमंडल कार्यालय नरकटियागंज में फोर्थ ग्रेड में कार्यरत है। उन्हें बेतिया रेफर कर दिया गया। इस संदर्भ में जिला पार्षद कलीम गफ्फार ने बताया की शेख मुन्ना की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बेतिया से डॉक्टर द्वारा पटना रेफर कर दिया गया है। इस संदर्भ में प्रभारी सह सहायक थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया क...