बगहा, नवम्बर 19 -- जमुनिया। सहोदरा नरकटियागंज मुख्य सड़क पर कटरांव पुल के पास ओवरटेक करने के दौरान दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में एक बाइक जल गई है। वहीं दोनों बाइक सवारों का पैर टूट गया है। घायलों का पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के धनौजी निवासी सिकेन्द्र कुमार व भवानीपुर निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिकेन्द्र जमुनिया के तरफ से आ रहा था वहीं रंजन जमुनिया की ओर जा रहा था। थानाध्यक्ष ऋतूराज जयसवाल ने बताया कि घटना की सुचना पर पुलिस को भेज कर जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...