गिरडीह, जनवरी 13 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के बेलवाना-खोरो मुख्य सड़क पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में पचरुखी गांव के बबलू टुडू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकि दूसरे बाइक चालक को भी चोट लगी है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि बबलू टुडू पचरुखी से खोरो गांव फुटबॉल मैच देखने के लिए बाइक से जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही बेकाबू बाइक ने जोर का धक्का मार दिया। जिसके बाद दोनों बाइक चालक बाइक सहित सड़क पर गिर गए। जिसके कारण बबलू टुडू का सिर फट गया है और शरीर में गंभीर रूप से चोट लगी है। वहीं दूसरे बाइक चालक को भी चोट लगने की बात बताई जा रही है। इस घटना के बाद तिसरी पुलिस बबलू टुडू को घायल अवस्था में तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर इला...