गिरडीह, सितम्बर 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। महेशमुंडा गिरिडीह मुख्य सड़क पर मृगाटांड़ के पास शनिवार देर रात दो बाइक के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 28 वर्षीय बाइक सवार गणेश पंडित की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक गांडेय थाना क्षेत्र के भोगतिया लोहारी गांव का रहनेवाला था। मृतक शादीशुदा था और उन्हें एक दुधमुंहा पुत्र के अलावा एक पुत्री है। गणेश पंडित मुबंई में काम करता था। वह पांच सितबंर को मुंबई से अपना घर आया था। मृतक के चाचा राजेंद्र पंडित ने कहा कि गांव के ही मदन पंडित गिरिडीह से पैदल अपना घर आ रहा था। गणेश पंडित उसे बाइक से लेने जा रहा था। इस बीच मधवाडीह पंचायत के मृगाटांड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दशत थी कि ...