हरिद्वार, अगस्त 19 -- हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक ने एक युवक को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित के भाई विकास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 अगस्त की रात उसका भाई शिवम बाइक से जटवाड़ा पुल की ओर से आर्यनगर चौक जा रहा था। जैसे ही वह लाल मंदिर के पास पहुंचा, तभी गलत साइड से आ रही स्पोर्ट्स बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे सिटी अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...