फिरोजाबाद, फरवरी 1 -- शिकोहाबाद में कार व बाइक की टक्कर में दो युवक के घायल होने के मामले में घायल के पिता ने कार के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आशु पुत्र प्रबल प्रताप सिंह निवासी ग्राम चौगान शिविल लाइन जिला इटावा 18 जनवरी को ध्रुव कुमार के साथ बाइक से आगरा गया था। वह शाम को वापस लौटकर आ रहे थे तभी पुल के पास कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां आशू की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक के पिता ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...