रुडकी, अक्टूबर 12 -- दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में हुई व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फकाना, बुलंदशहर निवासी 35 वर्षीय राजकुमार भगवानपुर स्थित एक कंपनी में काम करता था। दो दिन पहले वह अपना काम खत्म कर वापस घर लौट रहा था। वह रायपुर चौक के पास पहुंचा तो एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद शनिवार को मृतक के भाई कृष्ण कुमार निवासी शिव सिटी कॉलोनी, सिसौना ने पुलिस को तहरीर देकर बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उप निरीक्षक विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...