विकासनगर, अक्टूबर 5 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददता। विकासनगर के बाबूगढ़ मेन रोड पर एक कार सवार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिससे एक्टिवा सवार दो युवक घायल हो गए। तहरीर के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि सुखदेव फरस्वाण निवासी तेलपुरा सेलाकुई ने तहरीर दी है। बताया कि 27 सितंबर को उनका साला अक्षय गुसाईं पुत्र महिपाल गुसाईं निवासी पौडवाला राजावाला और उसका साथी कमल वर्मा एक्टिवा से बाबूगढ़ में रोड पार कर रहे थे। इसी दौरान विकासनगर से तेज गति से आ रही कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया कि कार अंशुमन पुत्र राजपाल निवासी तारूवाला पौंटा साहिब चला रहा था। कोतवाल ने बताया कि तहरीर पर...