जौनपुर, जनवरी 4 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र जलालपुर के पास शुक्रवार की शाम को ट्रक की टक्कर से हुई 14 वर्षीय किशोर की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को हौज जफराबाद मोड़ से आरोपी को हिरासत में लेकर चालान कर दिया। मृतक के पिता अनिल सोनकर उर्फ करिया पुत्र बचाऊ सोनकर निवासी महिमापुर थाना जलालपुर ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके 14 वर्षीय पुत्र अमित उर्फ टिंकू सोनकर को ट्रक चालक वीरेंद्र यादव पुत्र श्यामकेश यादव उर्फ मुन्ना निवासी महिमापुर ने तेज गति से वाहन चलाते हुए जानबूझकर टक्कर मारकर कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। शनिवार दोपहर उप निरीक्षक विजय कुमार सिंह, कांस्टेबल गोविन्द शाह, हेड ...