नोएडा, नवम्बर 4 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-62 में टैक्सी चालक ने कार में टक्कर मार दी। विरोध करने पर उसने कार चालक के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की। पीड़ित ने आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ सेक्टर-58 थाने में केस दर्ज कराया है। गाजियाबाद के नंदग्राम निवासी आकाश ने पुलिस को बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। वह 18 अक्तूबर को कार से घर जा रहे थे। वह सेक्टर-62 पहुंचे तो टैक्सी चालक ने आकाश की कार में टक्कर मार दी। आकाश ने नीचे उतरकर देखा तो कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त था। इतने पर टैक्सी चालक अभद्रता करने लगा। आकाश ने विरोध जताया तो आरोपी टैक्सी चालक ने कार से लोहे का पाइप निकालकर मारपीट की और इससे पीड़ित के हाथ में बंधी घड़ी भी टूटकर गिर गई। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को चौकी ले गई। दोनों का मेडिकल कराया ग...