नोएडा, अक्टूबर 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बाइक में टक्कर मारने का विरोध करने पर ई-रिक्शा चालक ने घायल युवक को डंडे और लोहे की रॉड से पीट दिया। पीड़ित ने फेज तीन थाने में ई-रिक्शा चालक समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में बहलोलपुर गांव निवासी त्रिलोक कुमार ने बताया कि वह बीते छह अक्टूबर को बाइक से गोल चक्कर होते हुए कहीं जा रहे थे। गोल चक्कर के पास ही ई-रिक्शा चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार त्रिलोक घायल हो गए। शिकायतकर्ता ने जब टक्कर मारने का विरोध किया तो ई-रिक्शा चालक ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। घायल बाइक सवार जाने लगा तो आरोपी ई-रिक्शा चालक ने अपने चार अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। पांचों ने मिलकर त्रिलोक को लाठी और डंडे से पीटा। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग जब मौके पर...