गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- आरोपियों ने नशे में वारदात को अंजाम दिया केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में टक्कर मारने का आरोप लगाकर कार सवारों द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी नशे में थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर की साईंलोक कॉलोनी-प्रथम में रहने वाले निखिल यादव का कहना है कि 26 नवंबर को वह राकेश मार्ग से नासिरपुर फाटक होते हुए गाड़ी से घर लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े सात बजे जैसे ही वह नासिरपुर फाटक के पास पहुंचे तो उनके आगे चल रही कार से चार-पांच युवक उतरे, जो कि नशे में थे। कार सवार युवकों ने उन्हें रोका और गाड़ी में टक्कर मारने का आरोप लगाया। उन्होंने टक्कर मारने से इनकार किया, ल...