रुडकी, फरवरी 17 -- एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ उसके पुत्र को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम तैयबपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर-प्रदेश निवासी मुंतज़िर अहमद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पांच दिन पूर्व उसका लड़का काला अहमद रुड़की से नहर पटरी होते हुए घर आ रहा था। लाठरदेवा हुण के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गया। घायल को रुड़की सहकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां से उसे ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया था। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात वाहन चालक का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...