हरिद्वार, सितम्बर 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। कनखल क्षेत्र में रविवार को कार से कई लोगों को टक्कर मारकर घायल करने पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक दिन पहले ही पुलिस ने उसे शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर गिरफ्तार किया था। पुलिस को शिकायत देकर प्रभांस शर्मा पुत्र सुभाषचंद ने बताया कि रविवार की दोपहर लगभग 1:18 बजे संजीवनी अस्पताल के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े फलों की ठेलियों पर चढ़ गई। इस दौरान अमित कुमार की मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वह भी घायल हो गया। वहीं राहुल पुत्र राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले हरिद्वार मल्टीस्पेशल अस्पताल और फिर नाजुक हालत को देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...