नोएडा, सितम्बर 20 -- नोएडा। सेक्टर-56 में कार को एक अन्य कार के चालक ने टक्कर मार दी। पास में खड़े एक व्यक्ति को घायल कर भाग गया। एफ ब्लॉक में रहने वाले पुलकित मल्होत्रा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी। उनके पिता ने फोन कर बताया कि कार को किसी ने टक्कर मारकदी है। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि पड़ोसी का रिश्तेदार ने कार को टक्कर मारी और पास में खड़े कप्तान सिंह नाम के बुजुर्ग को भी घायल कर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...