पिथौरागढ़, मार्च 11 -- नगर के टकाना में रहने वाले रामलीला कलाकार आनंद फर्त्याल (42) का निधन हो गया। मंगलवार को हरियाणा के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। टकाना रामलीला में अपने उत्कृष्ट अभिनय के लिए आमजन के बीच चर्चित आनंद कई वर्षो से रामलीला का अभिन्न हिस्सा रहे। बचपन से ही उन्होंने रामलीला के मेकअप मैन, भंडार व्यवस्थापक के साथ विभिन्न किरदार निभाएं। रामलीला के अधिकतर महिला पात्रों कैकई मंदोदरी, सूर्पनखा, ताड़िका आदि का किरदार आनंद ही निभाते थे। आनंद के निधन पर रामलीला कमेटी से जुड़े लोगों ने शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। निधन पर केदार भट्ट, भुवन पांडे, मोहनलाल वर्मा, योगेश भट्ट, सुशील खत्री, श्रीकृष्ण अवस्थी, चन्द्रशेखर सत्यवली, प्रभाकर उप्रेती, एसडी भट्ट, भुवन चन्द्र अवस्थी, पीयूष कुमार, प्रकाश भ...