हाथरस, सितम्बर 27 -- सादाबाद। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुरसान रोड पर गांव गोलनगर के निकट दो बाइकें आपस में टकरा गईं। इस घटना में एक बाइक पर सवार एक युवक व दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुुंच गई। घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की स्थिति चिंताजनक देखते हुए उन्हें आगरा के लिए रैफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, बालाजी नगर सादाबाद निवासी मोहित पुत्र भगवंत सिंह अपनी बाइक से मुरसान रोड होते हुए आ रहे थे, तभी एक अन्य बाइक उनकी बाइक से टकरा गई। दूसरी बाइक पर जीतू पुत्र बच्चन सिंह निवासी निंधौलीकटा एटा, लोकेंद्र पुत्र दशरथ सिंह निवासी नगला गजुआ इगलास, जीतू पुत्र भूदेव प्रसाद निवासी नगला गजुआ इगलास थे। घटना में दोनों ही बाइकों पर सवार चारों युवक घायल ...