बस्ती, अगस्त 12 -- बस्ती। सरयू का जलस्तर घटने के बाद भी दुबौलिया क्षेत्र में बाढ़ से घिरे गांव सुविखा बाबू को जाने वाले रास्ते पर अभी भी पानी भरा हुआ है। ग्रामीण यहां पर मोटर बोट से ही आ जा रहे हैं। विशुनदासपुर की अनुसूचित बस्ती, टेढ़वा आदि गांव की तरफ फैला पानी तेजी से उतर रहा है। ऐसे में जलजनित बीमारियों के फैलने का डर है। टकटकवा गांव के सामने स्थित माझा की दूसरी सोती में धीरे-धीरे कटान हो रही है। कटरिया-चांदपुर तटबंध पर कटरिया गांव के सामने बने ठोकर पर पानी का दबाव बना हुआ है। गौरा-सैफाबाद तटबंध पर पारा गांव के सामने पांच सौ मीटर के दायरे दबाव बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...