चतरा, जुलाई 22 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा के मां तारा पेट्रोल पंप के पास खड़ा एक हाइवा संख्या जेएच 02 एयू 3986 चोरी हो गयी। यह हाइवा टंडवा गडेरीपारा निवासी सरोज नायक का था। इस संबंध में भुक्तभोगी सरोज ने टंडवा थाना को लिखित सूचना दी है। यह घटना 19-20 जूलाई की रात एक बजे के आसपास की है। बताया गया कि चोरी की घटना होने के हाइवा को टंडवा कल्याण पुर रास्ते से बाहर ले जाया गया। हाइवा ले जाते सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है। 2018 माडल का यह हाइवा से सरोज के परिवार का जीविकोपार्जन चल रहा था। इधर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...