औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव के पास सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में दरार गांव के दो युवक बिगन पासवान (45 वर्ष) और धर्मेंद्र पासवान (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से टंडवा से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही गाड़ी की तेज लाइट से असंतुलित होकर उनकी बाइक पुल की सुरक्षा दीवार से टकरा गई। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद धर्मेंद्र को हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। बिगन पासवान का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...