रांची, जून 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सीसीएल अफसरों व सरकारीकर्मियों की मिलीभगत से सीसीएल की पिपरवार परियोजना में गलत तरीके से नौकरी लेने के मामले में सीआईडी ने एफआईआर दर्ज कर ली है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शिकायत मिलने के बाद टंडवा थाने में दर्ज केस की समीक्षा करायी थी। इसके बाद टंडवा थाने के केस को टेकओवर करने का आदेश दिया था। मंगलवार को सीआईडी थाने में टंडवा थाने में दर्ज केस के आधार पर नई एफआईआर दर्ज की गई। चतरा के पिपरवार में सीसीएल की परियोजना से फर्जी भूमि अधिग्रहण प्रमाण पत्र, वंशावली समेत अन्य दस्तावेज के जरिये सरकारीकर्मियों और सीसीएल अधिकारियों की मिलीभगत से नौकरी और मुआवजा दिलाने का आरोप है। झारखंड अगेंस्ट करप्शन के दुर्गा उरांव उर्फ दुर्गा मुंडा ने इसकी शिकायत डीजीपी से की थी। उन्होंने सीओ समेत अन्य राजस्व पदाधिकारियों ...