चतरा, अगस्त 12 -- टंडवा, प्रतिनिधि। टंडवा बीडीओ देवलाल उरांव को टंडवा सीओ का भी अतिरिक्त प्रभार मिल गया है। निवर्तमान सीओ विजय दास के तबादला होने के बाद चतरा डीसी कृति श्री ने टंडवा अंचल का कार्यभार बीडीओ देवलाल उरांव को सौंपा है। इस संबंध में डीसी ने विभागीय पत्र बीडीओ के पास भेजा है। वहीं लावालौंग प्रखंड के बीडीओ बिपिन कुमार भारती को लावालौंग सीओ का अतिरिक्त प्रभार। चतरा उपायुक्त ने जारी किया आदेश।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...