छपरा, अगस्त 13 -- दिघवारा निसं। थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव स्थित वार्ड 12 में एक निजी घर में शौचालय बनाने के लिए आठ फीट टंकी की खुदाई की गई थी जिसमें बुधवार को एक बच्चे की गिर जाने से मौत हो गई। मृतक शशि प्रकाश प्रसाद का 10 वर्षीय पुत्र शिवा कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम शिवा अपने घर से बगल में जा रहा था। इसी दौरान वह पड़ोस में एक निजी मकान में शौचालय के निर्माण के लिए खोदे गए आठ फीट गहरी टंकी में भरे बारिश के पानी में गिर गया। उक्त किशोर के पानी भरे टंकी में गिरने से अफरातफरी मच गई। बाद में ग्रामीणों की पहल पर उक्त किशोर को टंकी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया था। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।पुल...