पाकुड़, नवम्बर 4 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। बेलपहाड़ी मौजा स्थित पत्थर खदान में बीते दिनों क्रशर संचालक और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प मामले में पुलिस ने एक और अप्राथमिक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी बबलू शेख के रूप में हुई है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि बीते दिनों बेलपहाड़ी स्थित पत्थर खदान में हेवी ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीणों व क्रशर संचालक अजहर इस्लाम व उनके समर्थकों के साथ झड़प हो गई थी। जिसमें पत्थर फेंकने सहित हथियार से फायरिंग की बात सामने आई थी। इस मामले में गांव के मनोहर यादव ने अजहर इस्लाम सहित 10 नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। उधर दूसरे पक्ष से भी 16 नामजद व दर्जनों अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था। म...