कन्नौज, नवम्बर 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। रिश्तेदारी से वापस गांव जाते समय बस में यात्रा के दौरान किसी ने झोले में रखा सोने का हार पार कर दिया। जानकारी होने पर दंपति में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की। फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद थानांतर्गत करिया गांव निवासी इकलाख अपनी पत्नी सोनी बानो के साथ अपनी ननिहाल कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आया था। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे वापस गांव लौटते समय वह फर्रुखाबाद चौराहा से बहोरिकपुर के लिए प्राइवेट बस पर सवार हुआ। बहोरिकपुर पहुंचकर वह बस से उतरा और गांव जाने के लिए ई-रिक्शा के पास पहुंचा। तभी अचानक उसकी नजर झोले पर पड़ी। झोला खुला देख, उसके होश उड़ गए। जब उसने देखा, तो झोले में रखा सोने का हार गायब था। उसने तत्काल अपने रिश्तेदारों ...