पूर्णिया, जून 7 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे गुमटी चौक स्थित एक दुकान में सामान लेने आए ग्राहक के झोला में रखा 50 हजार रुपये लेकर चोर चंपत हो गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गीदड़माड़ी सरसौनी निवासी मो० शमशेर आलम ने बताया कि सेंट्रल बैंक से 50 हजार निकाल कर बकरीद पर्व की खरीददारी करने के लिए जलालगढ़ बाजार स्थित रेलवे गुमटी के समीप किराना की दुकान में गया। इसी दौरान सफेद रंग का टीशर्ट पहना हुआ चोर झोला लेकर भाग गया। जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...