मैनपुरी, अगस्त 26 -- क्षेत्र के ग्राम पैरारशाहपुर में हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। छठवें दिन कैंप में 37 मरीजों की जांच गई। बुधवार को चिकित्साधीक्षक डा. प्रदीप यादव द्वारा स्वास्थ्य कैंप का किया निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। कैंप में डा. नमो नारायण मीना व डा. हनीफ खान द्वारा मरीजों को उपचार दिया गया। 13 मरीजों की जांच के सैंपल लिए गए। इस दौरान मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कैंप में खांसी, जुकाम व बुखार के सबसे अधिक मरीज आए। चिकित्साधीक्षक ने लोगों से घरों के आसपास साफ सफाई रखने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि झोलाछाप से इलाज न कराएं। इस अवसर पर फार्मासिस्ट राहुल कुमार, एलटी प्रदीप कुमार व ऋषि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...