बहराइच, अक्टूबर 9 -- बहराइच/चरदा। बिना किसी डिग्री के अवैध तरीके से चला रहे एक झोलाछाप पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बीते दिनों सीएमओ के निर्देश पर चर्दा सीएचसी के अधीक्षक डॉ.महेश ने अस्पताल पर छापा मारा था। तीन दिन के भीतर उन्होंने सीएमओ कार्यालय में डिग्री व अन्य अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। डिग्री व अभिलेख प्रस्तुत न कर पाने पर अधीक्षक ने रुपईडीहा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिले में बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों की आंड़ में झोलाछाप मरीजों को बोतल टांगे हुए देखे जा रहे हैं। इन लोगों पर सीएमओ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीएचसी चर्दा के अधीक्षक ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय कुमार शर्मा के निर्देश पर 29 जुल...