सीतापुर, जनवरी 15 -- सीतापुर। इलाज के दौरान युवक की मौत के मामले में झोलाछाप के खिलाफ चार माह बाद मुकदमा दर्ज कराया है। मछरेहटा पुलिस जांच कर रही है। मछरेहटा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. कमलेश ने मुकदमा दर्ज कराया कि बीते सात सितंबर को मछरेहटा के उपरहितापुर निवासी नवीन कुमार (18)जलालापुर मार्ग स्थित अवैध रूप से चल रही क्लीनिक पर निघुवामऊ निवासी मुन्ना पाल से इलाज करवा रहे थे। जांच में सामने आया कि गलत इलाज के कारण नवीन की हालत बिगड़ी थी। मुन्नाल ने नवीन को जिला अस्पताल भेज दिया था। रास्ते में नवीन ने दम तोड़ दिया था। थाना प्रभारी मछरेहटा ने बताया कि मुन्ना पाल पर कोस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...