बदायूं, सितम्बर 29 -- बिनावर। क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव में झोलाछाप का भड़काऊ वीडियो वायरल होने से पूरे गांव में तनाव फैल गया। वीडियो में युवक फिरोज पुत्र साकिर ने कहा आई लव मोहम्मद के लिए मैं लाखों करोड़ों बार जेल जाने को तैयार हूं। उसने दूसरों से इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने और अराजक तत्वों से निपटने के लिए तैयार रहने की अपील भी की। ग्रामीणों ने बताया कि युवक गांव में झोलाछाप है। कुछ दिन पहले उसने गांव में लगे टावर पर इस्लामिक झंडा लगाने की कोशिश की थी, जिसे दूसरे समुदाय ने रोक दिया था। इस घटना के बाद युवक ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल किया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वीडियो के वायरल होते ही गांव में डर और असुरक्षा की स्थिति पैदा हो गई। युवक के भड़काऊ बयानों ने सीधे समुदायों के बीच विवाद को हवा दे द...