जहानाबाद, अप्रैल 19 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा थाना क्षेत्र के कुर्था बाजार में शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति की मौत इलाज के क्रम में हो गई थी। इस संबंध में मृतक ब्रह्मदेव यादव के पुत्र जयपाल कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आवेदन में चिकित्सक डॉ विमल कुमार पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया गया है। जिसके कारण उसके पिता की मौत हो गई। आवेदन है बताया गया है कि उसके पिता को पैर में एक साधारण घाव था। इसके ठीक करने के लिए उसने इंजेक्शन लगा दिया। उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...