गाज़ियाबाद, मई 30 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की इकराम नगर कालोनी में अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लीनिक के डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 9 मई को छापेमारी के बाद डॉक्टर को नोटिस देकर 13 मई तक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया था। लोनी निवासी शकील खान ने गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डाक्टर देवी लाल को इकराम नगर कालोनी स्थित दफ्तर वाली गली में बिना कागजात अवैध रूप से एक क्लीनिक का संचालन किए जाने की सूचना दी थी। अधिकारियों ने 9 मई को क्लीनिक पर छापेमारी कर वहां मौजूद डॉक्टर से प्राइवेट प्रैक्टिस किए जाने संबंधित कागज मांगे। कागजात न दिखाए जाने पर अधिकारी ने उन्हें नोटिस देकर 13 मई तक आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा। डॉक्टर तय समय सीमा के बाद भी अधिका...