मिर्जापुर, अप्रैल 21 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के भावां बाजार में शनिवार की रात झोलाछाप डाक्टर के उपचार से मासूम की मौत हो गई। मृत बच्ची के पिता ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जाच में जुट गई है। क्षेत्र के भावां गांव निवासी त्रिपुरारी विश्वकर्मा ने राजगढ़ थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी एक वर्षीय पुत्री नव्या की शनिवार की शाम तबीयत खराब हो गई। शाम लगभग छह बजे भावां बाजार स्थित एक क्लीनिक में उपचार कराने के लिए बच्ची को लेकर गए। यहां झोलाछाप चिकित्सक ने छोटी बच्ची को एक के बाद एक 5 से 7 इंजेक्शन लगा दिया। कुछ देर बाद दवा देकर घर भेज दिया। घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। रात में ही दूरभाष के माध्यम से झोलाछाप चिकित्सक को बच्ची...