गंगापार, मई 5 -- इन दिनों पड़ रही गर्मी के बीच लोग कई तरह की बीमारियां पांव पसारने लगी हैं। ऐसे में क्षेत्र के प्रमुख बाजारों और गांवों में झोलाछाप डाक्टरों की चांदी है। करछना क्षेत्र के मुंगारी, डीहा, पचदेवरा, भीरपुर, कटका, बीरपुर, बसही, भड़ेवरा, घटवा, करेहा, कौवा, राम का पूरा, बरांव समेत कई बाजारों में झोलाछाप डाक्टर सक्रिय हैं। जहां मरीजों से इलाज करने के लिए मनमाना पैसा भी वसूल रहे हैं। ऐसे में जहां कभी कभार तो मरीज इनकी दवा से ठीक भी हो जाते हैं किंतु कई बार ऐसा भी हुआ कि ठीक होने के बजाय उनकी हालत और गंभीर होने पर उन्हे दूसरी जगह भेज देते है। ऐसे जिस प्राइवेट नर्सिंग होम में मरीजों को भेजते है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा के नाम पर मजबूरी में उनका सहारा लेना पड़ता है और उन्हे दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। इसे लेकर कई बार शिका...