लखीसराय, मई 27 -- कजरा, ए.सं.। स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण कजरा एवं पीरी बाजार थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर कुकुरमुत्तों की तरह नजर आने लगे हैं। जगह-जगह बिना लाइसेंस व डिग्री के यह फर्जी डाक्टर लोगों की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन भी इस ओर चुप्पी साधे हुए है। पिछले लंबे समय से इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर झोलाछाप डाक्टर क्लीनिक खोलकर लोगों का उपचार कर रहे हैं। झोलाछाप डाक्टरों की दवा से सही न होने के बाद लोग सरकारी अस्पताल की शरण ले रहे हैं,जो उनके लिए घातक साबित हो रहा है। बताया जा रहा है कि दबाव पड़ने पर ही स्वास्थ्य महकमा व प्रशासन कभी कभार इन झोलाछाप डाक्टरों के क्लीनिकों में छापेमार कार्रवाई करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...