कुशीनगर, अप्रैल 7 -- कुशीनगर, हिटी। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी में मासूम बच्ची का दांत उखाड़कर उसे एम्स में भर्ती किए जाने की हालत में पहुंचने के जिम्मेदार झोलाछाप के यहां खड्डा सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने छापा मारा, लेकिन हाथ नहीं आया। क्योंकि छापे की भनक लग जाने से पहले ही भाग चुका था। नगर पंचायत छितौनी निवासी लालसाहब जायसवाल की पांच वर्षीय पुत्री अर्पिता के दांत में लगभग दो सप्ताह पूर्व दर्द शुरू हुआ। परिजन उसे छितौनी इण्टर कॉलेज के सामने गुमटी में डेंटल क्लीनिक संचालित करने वाले झोलाछाप के पास ले गए। झोलाछाप डॉक्टर ने बच्ची का एक दांत उखाड़ दिया। उसके बाद परिजन अर्पिता को लेकर घर चले आए, लेकिन दर्द से आराम मिलने के बजाय और बढ़ने लगा। परिजन दोबारा उस झोलाछाप के पास ले गए। झोलाछाप ने मासूम का पूरा मुंह सूजा देख ...