प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 6 -- प्रतापगढ़। सीएमओ कार्यालय से डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश कुमार की टीम रविवार को अवैध अस्पतालों की चेकिंग को निकली तो दीवानगंज के ईशनपुर में बंगाली का क्लीनिक चेक किया। वह बिना डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहा था। उसे बंद करा दिया गया। इसके बाद टीम ने पट्टी के नारंगपुर में एक क्लीनिक को चेक किया तो वहां भी बिना डिग्री के डॉक्टर मिला। उसे भी बंद करा दिया गया। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर देने की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...