संभल, सितम्बर 6 -- थाना कुंढफतेहगढ़ के गांव भगतपुर मिर्जा में गुरुवार की रात झोलाछाप के उपचार से एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। महिला के जेठ ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। गांव भगतपुर मिर्जा निवासी राकेश ने बताया कि उसके छोटे भाई रोहताश की पत्नी प्रीति की गुरुवार की रात तबीयत खराब थी। चार अगस्त को गांव में विजयपाल सिंह यादव निवासी विचेटा ने डॉक्टर की दुकान खोली थी। झोलाछाप विजयपाल सिंह को प्रीति के लिए बुलाया गया। उसने प्रीति को ग्लूकोज की बोतल चढ़ा दी, जिससे उसका पेट फूलने लगा और कोई सुधार नहीं हुआ। तबीयत अधिक खराब होने पर झोलाछाप ने शाम 6 बजे इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही शरीर में दर्द शुरू हो गया। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए चन...