अमरोहा, जून 2 -- मंडी धनौरा। झोलाछाप के यहां बीमार विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों व मायके पक्ष ने जमकर हंगामा किया। खबर भेजे जाने तक दोनों पक्षो में समझौते के प्रयास चल रहे थे। पुलिस घटना की जानकारी से इंकार कर रही है। घटना थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की रहने वाली 20 वर्षीय विवाहिता पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी। बताते हैं कि रविवार को उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। जिस पर आनन-फानन में परिजन महिला को गांव स्थित झोलाछाप पर उपचार के लिए लेकर पहुंचे। बताते हैं कि झोलाछाप ने बिना सोचे समझे महिला को इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। मौत पर गुस्साए परिजनों ने झोलाछाप की दुकान पर हंगामा भी किया। सूचना पाकर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी यहां पहुंच गए। दोनों पक्षों के ...