गोरखपुर, अक्टूबर 28 -- सहजनवा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा थाना क्षेत्र के बाहिलपार गांव में इलाज के नाम पर झोलाछाप की लापरवाही से छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया, जबकि झोलाछाप अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया। बदायूं जिले के पृथ्वीनंगला गांव निवासी रिंकू का छह वर्षीय पुत्र पारस अपनी मां के साथ बाहिलपार गांव स्थित ननिहाल आया था। मासूम के सिर में जन्म से गिल्टी थी। परिवार के लोगों ने क्षेत्र के एक झोलाछाप से सलाह ली। उसने मात्र दस हजार रुपये में गिल्टी ठीक करने का दावा किया। सोमवार को झोलाछाप ने कथित तौर पर गिल्टी के ऑपरेशन से पहले इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद मासूम बेहोश हो गया। परिजन उसे सीएचसी, निजी अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज तक ले गए, ल...