अलीगढ़, जुलाई 2 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी कन्हैयालाल ने मंगलवार की शाम कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया की 30 जून की रात को उसके बड़े भाई 38 वर्षीय लाला पुत्र पूरन सिंह को पेट के दर्द की शिकायत हुई थी। परिजन सुबह उन्हें गांव के ही एक क्लीनिक पर ले गए। जहां पर कंसेरा के एक डॉक्टर ताहिर मरीज का इलाज करता है। डॉक्टर ताहिर से कहा कि भाई के पेट में दर्द है। झोलाछाप ने कहा कि अभी ठीक हो जाएगा। साथ ही उन्होंने एक बोतल में पांच इंजेक्शन डालकर भाई का इलाज शुरू कर दिया। साथ ही एक इंजेक्शन कूल्हे पर भी लगा दिया, लेकिन 20 मिनट बाद ही भाई के मुंह से झाग आने लगे, तो झोलाछाप डाक्टर स्थिति को भांपते हुए वहां से दवाई लेने के बहाने से चला गया और वापिस नहीं लौटा। दस मिनट बाद ही भाई की मौत हो गई। जिसकी सूचना हमने सोफा चौकी पर ...