अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- सद्दरपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ऐनवां बाजार के पास अवैध रूप से एक कमरे में संचालित अस्पताल में झोलाछाप महिला की लापरवाही के कारण प्रसव के बाद पैदा हुए बच्चे की मौत हो गई। परिजनों के हंगामे पर झोलाछाप महिला के पति ने लोगों को डरा धमकाकर भगा दिया। वहीं सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करना तो दूर की बात घटनास्थल का निरीक्षण करना भी मुनासिब नहीं समझा। आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के अंतपुर बियासिया निवासिनी निशा पत्नी शिवम निषाद इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अवसानपुर में अपने मौसा रामपाल निषाद के यहां आई थी। बीते सोमवार को निशां को प्रसव पीड़ा होने पर उसे ऐनवां बाजार के पास एक कमरे में अस्पताल चलाने वाली एएनएम के यहां भर्ती कराया गया। मंगलवार की सुबह निशा ने एक बच्चे को जन्म तो दिया किन्तु उसक...